दमोह सांसद राहुल सिंह द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती यूनिटी मार्च आयोजन के क्रम में आज जेरठ गांव से पदयात्रा शुरू की गई है, आज बुधवार दोपहर 1 बजे हटा विधायक उमादेवी खटीक पदयात्रा में शामिल हुई और हाथों में तिरंगा झंडा थामकर देशभक्ति का सन्देश दिया, विधायक उमादेवी खटीक के साथ हटा से भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता यात्रा में शामिल हुए