कुंवरिया: राजसमंद में मानवता की मिसाल: खाटू श्याम कमेटी केलवा ने जन्मदिवस 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया
राजसमंद में मानवता की मिसाल: खाटू श्याम कमेटी केलवा ने 'सेवा दिवस' के रूप में मनाया जन्मदिवस। खाटू श्याम कमेटी केलवा ने भगवान खाटू श्याम के जन्मदिवस को समाज सेवा के रूप में मनाया। कमेटी ने वणई पंचायत की भील बस्ती ओड़िया में एक स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जन्मदिवस पर जमा की गई सहयोग राशि से कमेटी ने बस्ती के लगभग 50 बच्चों को नए स्वेटर वितरित किए।