डुमरी: झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ डुमरी की बैठक, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग उठी
Dumri, Giridih | Nov 4, 2025 झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ डुमरी इकाई की मासिक बैठक मंगलवार को अपराह्न करीब 4 बजे मध्य विद्यालय जामतारा में हुई।अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मुमताज अहमद ने की।शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने की मांग की गई।सेवा पुस्तिका में इन्क्रीमेन्ट चढाने हेतु हर स्थापना में सेवा पुस्तिका जमा कर संगठन के माध्यम से बीईईओ से हस्ताक्षर कराने का निर्णय लिया गया।