जिला अस्पताल व स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार पर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन, DM से शिकायत पर कार्रवाई की मांग
Raebareli, Raebareli | Sep 17, 2025
कलेक्ट्रेट परिसर में,बुधवार को जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग में फैले,भ्रष्टाचार और हो रही अवैध वसूली तथा डॉक्टर द्वारा लिखी जा रही,बाहर की दवाओं को लेकर महाराजगंज तहसील क्षेत्र के,असरफाबाद गांव के रहने वाले दर्जन भर,पीड़ित परिवारों और उनके सहयोगियों ने विरोध प्रदर्शन किया है।भ्रष्टाचार को रोके जाने की मांग की गई है। पूरी होने पर चेतावनी भी दी गई है।