बेहट: मुजफराबाद की आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क में गड्ढों से ग्रामीणों में आक्रोश, की गई शिकायत
मुजफ्फराबाद की दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे से मोहम्मदपुर' तकीपुर, शेखवाला, मिर्जापुर लिकावाला कई दर्जन गांवों को जोड़ती हुई यह सड़क टूट कर खड्डो में समा गई। और इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं ग्रामीणों ने विभाग से शिकायत कर सड़क को गड्डा मुक्त करने की मांग की