मुंगेली: मुंगेली में तेज रफ़्तार वाहन की टक्कर से युवक घायल, चालक के खिलाफ FIR दर्ज
शनिवार 29 नवम्बर 2025 सुबह 8 बजे थाना मुंगेली क्षेत्र के जेवराखार में 25 नवंबर 2025 को तेज रफ़्तार वाहन संख्या CG 28 E 7127 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए जेवराखार निवासी खुलेश लघु और उनके पुत्र हृतेश लघु को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल मुंगेली ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच म