छपरा: विधायक छोटी कुमारी ने किया छपरा ब्लड बैंक का निरीक्षण
Chapra, Saran | Nov 29, 2025 छपरा ब्लड बैंक का विधायक छोटी कुमारी द्वारा शनिवार को निरीक्षण किया गया. विधायक छोटी कुमारी द्वारा बताया गया कि शनिवार को छपरा ब्लड बैंक का निरीक्षण सुबह 10:00 के आसपास करते हुए स्टोरेज का निरीक्षण किया गया. ब्लड बैंक के कर्मियों को समय से विभाग से संबंधित काम करने का निर्देश दिया गया.