नीमच नगर: देवरान गांव में जहरीले जीव के काटने से खेत पर काम कर रही 22 वर्षीय युवती की मौत, 26 नवंबर को थी शादी
नीमच। जिले के रामपुरा थाना क्षेत्र के देवरान गांव में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई है। जहां शादी से पहले युवती की अज्ञात जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई। 22 वर्षीय युवती आंचल प्रजापति, पिता किशोर प्रजापति, को खेत पर काम करने के दौरान एक अज्ञात जहरीले जीव ने काट लिया।