नगर पंचायत गुंडरदेही में आज अध्यक्ष प्रमोद जैन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण सामान्य सभा का आयोजन किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष विजय सोनकर, सीएमओ किरण पटेल, सब इंजीनियर रूपेश राठिया, लेखापाल श्रवण कुमार निर्मलकर, और कैशियर विशाल साहू उपस्थित रहे। बैठक में सभी पार्षदगणों उपस्थित रहें।