फरसाबहार: ठंड से बचने के लिए ग्रामीणों ने अपनाए तरह-तरह के जुगाड़, आग बना एकमात्र सहारा
ठंड से बचने के लिए तरह–तरह की जुगाड़ में ग्रामीण, आग का सहारा बना एकमात्र विकल्प फरसाबाहर। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड ने ग्रामीण इलाकों में जीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। फरसाबाहर सहित अंकिरा, भालूमुंडा, सागजोर, लवाकेरा, तुमला, तेलाइन सहित कई ग्राम पंचायतों में शुक्रवार की शाम लगभग 5 बजे से ही लोग चौराहों, चौक–चोराहों और घरों के सामने अलाव का सह