आष्टा: प्रभारी मंत्री गौर बोलीं, VIT मामले में प्रबंधक की चूक, सरकार आपके साथ: यूनिवर्सिटी पहुंचकर बच्चों से की बात
Ashta, Sehore | Nov 27, 2025 कोठरी के VIT यूनिवर्सिटी में दूषित भोजन और पानी की शिकायत पर भड़के छात्राओं के उग्र विरोध के बाद सरकार सक्रिय हो गई है घटना को गंभीरता से मानते हुए आज गुरुवार दोपहर 2:00 बजे प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर खुद केंपस पहुंची और छात्रों से सीधा संवाद किया।