नेपानगर: ग्राम बाकड़ी में SIR सर्वे का SDM वाखला ने लिया जायजा, 'विशेष गहन पुनरीक्षण-2026’ को प्राथमिकता देने के निर्देश
बुरहानपुर जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के अंतर्गत ग्राम बाकड़ी में SIR मतदान सर्वे का SDM भागीरथ वाखला ने मौके पर पहुंचकर सघन निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वे की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया और ग्रामीण मतदाताओं से सीधे संवाद भी किया। इस दौरान SDM ने SIR प्रक्रिया की पूरी प्रोसेस, गणना पत्रक जानकारी से लेकर स्कैनिंग तक, संपूर्ण कार्य पर नजर डाली।