सज्जनगढ़: बोचडदा में तेज रफ्तार वाहन चालक ने अधेड़ को मारी टक्कर, घायल अधेड़ की उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस ने मामला दर्ज किया
कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के बोचडदा में वाहन गफलत से चलाते हुए अधेड़ को टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।आरोप लगा है जिस पर पुलिस में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक के परिजन कालू मडिया द्वारा रिपोर्ट दी गई थी।