मवाना: मवाना के ढिकोली में सहकारी समिति की छत गिरने से लैपटॉप समेत अन्य नुकसान हुआ
Mawana, Meerut | Dec 2, 2025 मवाना की ढली में बनी सहकारी समिति की छत गिरने से जहां लैपटॉप टूट गया। वहीं अन्य काफी सामान का भी नुकसान हुआ है जिसकी जानकारी मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे होने पर अधिकारियों के संज्ञान में जानकारी दे दी गई है। मामला ढिकोली की सहकारी समिति का है।