अंजड़: अंजड़ से गोलाटा गांव जाने वाली सड़क पर बह रहा गटर का गंदा पानी, लोग परेशान
Anjad, Barwani | Nov 30, 2025 अंजड के वार्ड क्रमांक 1 से गोलाटा गांव की ओर जाने वाले मुख्य सड़क पर बह रहे शौचालय ओर गटरों के गंदे पानी ने राहगीरों ओर क्षेत्र के किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। दरअसल नगर के वार्ड क्रमांक 1 ओर 2 के कुछ हिस्से की गटरों का पानी हडकी बैडी होकर एक नाले के सहारे आगे तक जाता था जो कि अब गोलाटा गांव जाने वाले रास्ते पर फ़ैलने से लोग परेशान हो रहे है।