फतेहपुर: कल्यानपुर के NH2 में ट्रेलर और ट्रक की भिड़ंत, दोनों वाहन अनियंत्रित होकर पलटे, ट्रेलर के 3 चालक हुए घायल
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर मुरादीपुर ओवर ब्रिज के पास कानपुर से फतेहपुर की ओर साइड पर शुक्रवार सुबह ट्रेलर ट्रक कानपुर की ओर से आ रहे थे। तभी आगे चल रहा धान लदा ट्रेलर ट्रक सर्विस की ओर मोड़ दिया। जिससे पीछे आ रहा ट्रेलर ट्रक जिसमें नगर निगम का कूड़ा लोड था वह पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक मौके पर पलट गये। ट्रक पलटते ही अफरा तफरी मच गई।