बुलंदशहर: कोतवाली देहात क्षेत्र में राह चलते युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों और पुलिस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में पहुंचाया जहाँ उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घर पर दूध देकर कुछ जरूरी सामान लेने जा रहा था।