ठाकुरद्वारा: भोजपुर के बहेड़ी गांव में SIR से तंग टीचर BLO ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखा- टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा हूं
यूपी के मुरादाबाद में एक टीचर BLO ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। टीचर का नाम सर्वेश सिंह है। सुसाइड से पहले उसने दो पेज का बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम सुसाइड नोट लिखा। इसमें SIR से परेशान होने की बात लिखी है। टीचर ने सुसाइड नोट में लिखा- रात-दिन काम करता रहा। फिर भी SIR का टारगेट हासिल नहीं कर पा रहा हूं। रात बहुत मुश्किल और चिंता में कटती है।