टिब्बी: SIR अभियान में डबली खुर्द व डबली कलां के बीएलओ सुपरवाइजर भूप सिंह पूनिया की टीम ने प्रदेश में द्वितीय स्थान पाया
प्रदेश में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत टिब्बी क्षेत्र की ग्राम पंचायत डबली खुर्द एवं डबली कलां के सुपरवाइजर भूप सिंह पूनिया की टीम ने सभी 8926 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों को डिजिटाइज करके हनुमानगढ़ जिले में प्रथम तथा राजस्थान में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। यह जानकारी भूप सिंह पूनिया ने गुरुवार सुबह यह जानकारी दी है।