सोनुआ: सोनुआ के बनुआ में रबी फसल और मिट्टी के स्वास्थ्य को लेकर किसानों को दिया प्रशिक्षण
सोनुआ प्रखंड के बनुआ गांव में सोमवार को लगभग दिन के 3 बजे कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग के और से सॉइल हेल्थ एवं फर्टिलिटी स्कीम के तहत ग्रामीणों को मृदा उठाव एवं उसकी स्वच्छता के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया गया. कृषि पदाधिकारी अर्थों भजन प्रधान ने किसानों को सॉइल हेल्थ के बारे में जानकारी दिया.