झींकपानी: तालाबरू में लौह अयस्क से लदे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में धंसे
घटना शुक्रवार सुबह करीब 10वजे की है RJ 02GV2567 वाहन नोवामुंडी से आयरन ओर लाद कर रूंगटा कंपनी ले जा रहा था की तालाबरू के पहले मोड़ मे सामने से आती तेज रफ़्तार आती अन्य भारी वाहन से टक्कर होने से बचाव करने मे अनियंत्रित हो कर सडक किनारे गड्डे मे फंस गया, जिससे बड़ी दुर्घटना होते होते बच गया