जयपुर: जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके में सिविल लाइन के डैमेज होने से कई समस्याएं उत्पन्न, आमजन हो रहा परेशान
Jaipur, Jaipur | Sep 17, 2025 आपको बता दें कि विद्याधर नगर सेक्टर 15 के बाहर सिविल लाइन के पानी के निकासी के कारण आमजन काफी जबरदस्त तरीके से प्रभावित हुआ है एक तरफ तो मंदिर है दूसरी तरफ आंगनबाड़ी है तीसरी तरफ मदरसा है तो चौथी तरफ मस्जिद है चारों ही स्थलों पर जाने पर गंदगी का सामना करना पड़ता है स्थानीय निवासियों का कहना है कि वह इस बदबू के कारण खाना भी नहीं खा पा रहे हैं।