बैतूल माचना जयंती पर दीपदान, घाट जगमगाएः केन्द्रीय मंत्री उइके ने कहा- नदी का जल और तट स्वच्छ रखें बैतूल में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को मां माचना जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। माचना घाट, ग्रीन सिटी विवेकानंद वार्ड में दीपदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। घाट को दीपों से सजाया गया, मां माचना की आरती हुई, आतिशबाजी की गई और प्रसादी भी वितरित की गई। केंद्रीय मंत्री ने स्वच्छता का किया आह्वान कार्यक्रम में केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्यमंत्री दुर्गादास (डी.डी.) उइके मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि देव दीपावली अज्ञानता और विषमता का अंधकार मिटाने का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से माचना नदी और उसके तट को स्वच्छ रखने का आह्वान किया और कचरा नदी में न फेंकने की अपील की।