महोबा: कबरई स्वास्थ्य केंद्र और खाद समितियों का मंडलायुक्त ने किया औचक निरीक्षण, लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
Mahoba, Mahoba | Sep 16, 2025 महोबा में खाद की किल्लत से परेशान किसानों को राहत देने के उद्देश्य से चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर अजीत कुमार ने खाद समिति कबरई और क्रय विक्रय सहकारिता चिचारा समिति का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान खाद की डिमांड जनरेट न करने वाले कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए है । इसके साथ ही कबरई स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया है।