नाथद्वारा: नाथद्वारा की नवीन पुलिस उपअधीक्षक शिप्रा राजावत ने पदभार ग्रहण से पूर्व प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया
नाथद्वारा की नवीन पुलिस उपअधीक्षक शिप्रा राजावत ने शनिवार को प्रभु श्रीनाथजी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। शिप्रा राजावत ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व श्रीनाथजी की राजभोग झांकी के दर्शन किए जिसके बाद कृष्ण भंडार के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने मंदिर परंपरानुसार उपरना ओढ़ाकर व श्रीजी का प्रसाद भेंट कर उनका स्वागत किया ।