सिहोरा: भारतीय किसान यूनियन ने बारिश से धान के नुकसान का सर्वे कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
भारतीय किसान यूनियन ने सोमवार दोपहर 2:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी पुष्पेंद्र अहाके को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया है कि पिछले आदेश के दौरान किसानों को पराली जलाने एवं हार्वेस्टर से कटाई कराने को लेकर प्रतिबंध लगाया गया था। किसानों ने जिसको लेकर उग्र आंदोलन भी किया था।