सिवान: सिवान में आज विश्वकर्मा पूजा की धूम, लोग अपने घरों और गाड़ियों को धोकर कर रहे हैं पूजा
Siwan, Siwan | Sep 17, 2025 सिवान में आज विश्वकर्मा पूजा की धूम देखने को मिल रही है आमजन से लेकर उच्च तबके के लोग भी अपने-अपने घर के वाहनों का सर्विसिंग करा कर सर्विसिंग सेंटर और वॉशिंग सेंटर पर गाड़ियां बुला रहे हैं जिनकी भीड़ आज सुबह से देखने को मिल रही है.