टोंक: मासी नदी के बगड़ी रपट पर तेज बहाव में ट्रैक्टर बह गया, चालक बाल-बाल बचा
Tonk, Tonk | Sep 17, 2025 जिले के मासी नदी स्थित बगड़ी रपट पर बुधवार को एक छोटा ट्रैक्टर पानी के तेज बहाव में बह गया। गनीमत रही की ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच पाया सुरक्षित बाहर निकल आया।