पाली: रोडवेज बस में कंडक्टर और फ्लाइंग टीम के बीच हुई कहासुनी, वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल
Pali, Pali | Nov 28, 2025 जोधपुर डिपो का यह बस सारथी बालवीर सिंह बताया जा रहा है। बस पाली आ रही थी। फ्लाइंग टीम ने पाली हाउसिंग बोर्ड स्टैंड से पहले रोका और चेकिंग - शुरू की। सहायक सांख्यिकी अधिकारी राहुल पंवार ने टिकट मशीन लेकर पीछे की तरफ चैक करना शुरू किया तो बस सारथी बलवीर सिंह ने मशीन छीन ली थी। पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।