अम्ब: विधायक सुदर्शन बबलू ने धुसाड़ा में पंचायत भवन का लोकार्पण किया
चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन बबलू ने सोमवार दोपहर 12 बजे धुसाड़ा में ₹1 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। बबलू ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण स्तर पर आधारभूत ढांचा खड़ा करने के लिए प्रतिबद्ध है। पंचायत भवन बनने से अब ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इस मौके पर प्रधान नीरू बाला सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।