खालवा: खालवा सरमेश्वर मार्ग की हालत खस्ता, तीन साल में भी नहीं हुआ पूरा
Khalwa, Khandwa | Nov 19, 2025 क्षेत्र मे ठेकेदारो के आगे नतमस्तक हो रहे अधिकारी, खालवा से सरमेश्वर तक सड़क निर्माण किया जा रहा हैं। जो तीन वर्ष में 13 किमी ही बना हैं।। वही जो 10 किमी सड़क बनाई हैं। उस पर सफर करना ऊंट की पीठ पर बैठकर सवारी करने सा लगता है। मामला प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वर्ष 2022 से बनाई जा रही खालवा सरमेश्वर 23 किमी मार्ग का है,जो निर्माण के समय से अधूरा हैं।