जसपुर के कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने देहरादून में आयोजित हुई नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के आवास पर कांग्रेस की बैठक में भाग लिया। इस दौरान कांग्रेस के आगामी होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विधायकों के साथ चर्चा हुई। साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों पर किस प्रकार से रणनीति बनाई जाए। उसको लेकर भी विधायकों के साथ आपसी विचार विमर्श किया गया।