जावरा: असावती ताल रोड चंबल नदी पुलिया पर लगातार हो रहे हादसों पर कांग्रेस नेता भरवा का वीडियो वायरल
Jaora, Ratlam | Nov 8, 2025 असावती आज शनिवार दिनांक 8 नवंबर को शाम को 4:30 बजे सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा के वायरल वीडियो में असावती ताल रोड चंबल नदी पुलिया निर्माण को लेकर बताया की सन 2016 से यहां ब्रिज बनाने के लिए स्वीकृत हुआ था तब से बार-बार ठेकेदार बदले जा रहे हैं अभी जो पिलर बनाए थे वह गिर गए हैं यहां बार-बार हादसे हो रहे हैं।