मंझनपुर: करारी के किलनाही नदी के पास सब्जी व्यापारी के गिरने पर डंपर चालक ने उठाए ₹50 हजार, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर
करारी थाना क्षेत्र के भटवरिया गांव निवासी छोटू पुत्र केसरिया प्रसाद सब्जी व्यापारी है। रविवार को लगभग 4 बजे वह घर से ₹50,000 नकद लेकर सब्जी खरीदने सैनी जा रहा था। इसी दौरान लौटते समय किलनाही नदी के पास उसका पैर फिसल गया और वह सड़क पर गिर पड़ा। गिरने के दौरान उसकी जेब से रखे हुए रुपये बाहर आ गए। और डम्पर चालक लेकर फरार हो गया।