सीतामऊ: मंदसौर जिले के ग्राम नाटाराम में नवांकुर संस्था ने किया बोरी बंधान
मंदसौर जिले के ग्राम नाटाराम में नवांकुर संस्था नाटाराम प्रगतिशील विकास समिति ने किया बोरीबंधान का कार्यक्रम,किसान दिलीप पाटीदार एवं मनीष पाटीदार ने बताया कि बोर बंधन करने से बहता हुआ पानी रुकता है जिस कुएं का जलस्तर बढ़ता है फसल को पिलाने में भी लाभ मिलता है, एवं बताया कि पानी भरा रहने से पशु पक्षियों को भी पानी मिलता है बोरी बंधान कर बहुत कम लागत है,