दारू: गोधिया में जंगली जानवर के हमले में तीन ग्रामीण जख्मी, एक गंभीर, वन विभाग से मुआवजे की मांग
गोधिया के तीन ग्रामीण जंगली जानवर के हमले में जख्मी, एक की हालत गंभीर, वन विभाग से मुआवजे की मांग। गोधिया गांव में जंगली जानवर के अचानक हुए हमले में बकरी चरा रहे तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, हजारीबाग में भर्ती कराया गया है,जहां काजल देवी (25 वर्ष) की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। लोगों ने लकडबग्घा होने की आशंका जताई।