बालोद: डौंडी थाने से कुछ ही दूरी पर खड़ी टाटा एस का पहिया चोरी, चोरों ने गाड़ी को जैक पर खड़ा कर निकाला टायर
Balod, Balod | Sep 16, 2025 डौंडी में अज्ञात चोरों ने मुख्य मार्ग स्थित राम मंदिर के पास खड़ी टाटा एस (छोटा हाथी) का पिछला पहिया चुरा लिया। चोरों ने इतनी निडरता से वारदात को अंजाम दिया कि गाड़ी को जैक पर खड़ा कर आराम से पहिया निकाल ले गए और फरार हो गए।