गुण्डरदेही: गुण्डरदेही नगर में आयोजित शिव महापुराण कथा का आज हवन पूजन के बाद समापन, महाप्रसाद व भंडारे का हुआ वितरण
गुण्डरदेही नगर के हटरी बाजार स्थित संतोषी मंदिर के पास सात दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा था जिसको सुनने प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में पहुंचते थे।आज शिव महापुराण कथा का पूजा अर्चना व हवन पूजन के बाद समापन किया गया वहीं श्रद्धालुओं को महाप्रसाद और भंडारे का भी वितरण किया गया।