गंधवानी: गंधवानी खेड़ी में खाटु श्याम का निकला चल समारोह, भंडारे का आयोजन, बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए
Gandhwani, Dhar | Nov 10, 2025 गंधवानी के खेड़ी में नवनिर्मित बाबा श्याम के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव चल रहा है इसी के तहत आज सोमवार को शाम 5 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इसी के अंतर्गत गंधवानी नगर के सार्वजनिक श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर से बाबा श्याम की विशाल यात्रा निकाली गई जिसमें रथ में सवार बाबा श्याम का चल समारोह निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए।