जावरा: एटीएम में पैसा जमा न करके गबन करने वाले आरोपियों को तीन-तीन वर्ष के श्रम कारावास की सजा
Jaora, Ratlam | Nov 7, 2025 कार्यालय सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी जावरा सेप्राप्त आज शुक्रवार दिनांक 7 नवंबर को समय शाम के 5:30 बजे मिले प्रेस नोट के न्यायालय श्रीमान अरुण सिंह अलावा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जावरा जिला रतलाम। आरोपी कमलेश पिता शंकरलाल बलाई उम्र 32 साल निवासी ग्राम धामेडी व टीकम से पिता प्यारसिंह पवार जाति राजपूत उम्र 37 साल निवासी ग्राम डोडियाना को दंडित किया।