उन्नाव: उन्नाव में BLO हुए परेशान, कहा- लोग जागरूक नहीं हो रहे, प्रशासन को जागरूकता पर देना चाहिए ध्यान
Unnao, Unnao | Nov 27, 2025 SIR फॉर्म को लेकर एक तरफ जिलाधिकारी लगातार अधिकारियों के साथ और BLO की मीटिंग कर रहे हैं और उनको ज्यादा से SIR फॉर्म वितरण करने के लिए निर्देशित कर रहे हैं लेकिन लोगों मैं जागरूकता न होने के कारण लोगों को जानकारी नहीं है जिसके बाद आज ड्यूटी पर लगे BLO ने जानकारी दी और बताया कि जागरूकता के लिए प्रशासन कुछ करें लोग जागरुक नहीं है