जावरा: ग्राम खोखरा में एक व्यक्ति ने महिला के साथ मारपीट की, मामला दर्ज, जांच जारी
Jaora, Ratlam | Nov 8, 2025 बड़ावदा शनिवार दिनांक 8 नवंबर को समय शाम के 5:30 बजे तेज कुंवर उर्फ तेजू बाई पति दिलीप सुथार उम्र 40 साल निवासी ग्राम खोखरा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि मेरे घर के सामने आकर अमरुलाल पिता मांगीलाल सुथार निवासी ग्राम खोखरा ने दिनांक 6 नवंबर की रात्रि 8:00 बजे मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट की और मुझे जानते करने की धमकी दी मामला दर्ज जांच जारी।