स्वार: समोदिया गांव में तेज गति से आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर मार्ग किनारे पलटा, चालक को आई मामूली चोटें
Suar, Rampur | Nov 10, 2025 स्वार रामपुर मार्ग पर समोदिया गांव में स्वार की तरफ से आ रहा रेत का भरा डंपर अनियंत्रित होने के बाद मार्ग किनारे पलट गया जिसमें डंपर चालक के मामूली चोटे आई हैं सूत्रों के मुताबिक डंपर चालक को नींद आने की वजह से यह घटना घटित हुई है बताया जा रहा है मार्ग किनारे पलटे डंपर को हाइड्रा मशीनों की मदद से हटाने का कार्य किया जा रहा है