कोंडागांव: मर्दापाल क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेचा और कड़ेनार के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित, कलेक्टर से नए सचिव की की मांग
कोंडागांव जिले के मर्दापाल ब्लॉक अंतर्गत सुदूर और संवेदनशील क्षेत्र में बसे ग्राम पंचायत बेचा और कड़ेनार के ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पहुँचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव की अनियमित उपस्थिति के कारण क्षेत्र के विकास कार्यों में बाधा आ रही है और ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं।