डोमचांच: डोमचांच जलापूर्ति योजना में पानी की बर्बादी जारी, बेहराडीह की सड़कों पर बह रहा हजारों लीटर पानी
डोमचांच ग्रामीण जलापूर्ति योजना जिसके तहत घर-घर पानी पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया था, वह अपने क्रियान्वयन में पूरी तरह से विफल होती दिखाई दे रही है। लगभग एक साल के विलंब के बाद जब टंकी से पानी की सप्लाई शुरू की गई, तो विभागीय लापरवाही और घटिया काम का नमूना सामने आ गया है।