नेपानगर: नेपा लिमिटेड में निःशुल्क डेंटल हेल्थ कैंप, 132 बच्चों की जांच, सीएसआर से मिली आधुनिक डेंटल चेयर
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के उपक्रम नेपा लिमिटेड के चिकित्सालय में शुक्रवार को निःशुल्क दंत स्वास्थ्य शिविर और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। केंद्रीय विद्यालय नेपानगर के 132 विद्यार्थियों की विस्तृत मुख एवं दंत जांच की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमडी कमोडोर अरविंद वढेरा (विशिष्ट सेवा मेडल) ने की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य ही किसी भी संस्था की वास