भदेसर: भादसोड़ा में गूंजा नेटबॉल का जुनून, विजेताओं ने लहराई ट्रॉफी, खेलों के साथ उत्साह और उमंग का संगम
स्कूल के प्रधानाचार्य ने बुधवार दोपहर डेढ़ बजे बताया कि भादसोड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 69वीं जिला स्तरीय और 17 और 19 वर्षीय छात्र-छात्रा नेटबॉल प्रतियोगिता का समापन रंगारंग रहा। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उदयलाल आंजना और अध्यक्ष डॉ. शंभू सुथार रहे। 17 वर्षीय छात्र वर्ग में एम एकेडमी चित्तौड़गढ़ विजेता रही, जबकि करेड़िया उपविजेता बनी। छात