विष्णुगढ़: विष्णुगढ़ के अलखरी में भूमि विवाद के चलते दोनों पक्ष अंचल परिसर में धरने पर बैठे, पुलिस बल तैनात
विष्णुगढ़ प्रखंड के अलखरी गांव मे उपजे भूमि विवाद शांत होने का नाम नही ले रहा।दोनो पक्ष अंचल कार्यालय के परिसर में तख्ती एवं बैनर लेकर धरने पर बैठे हैं।टकराव की स्थिति को देखते हुए विष्णुगढ़ पुलिस-प्रशासन तैनात है। धरने पर बैठे ग्रामीण जो अपना दावा श्मशान भूमि की बताते हैं,वहीं दूसरे पक्ष के लोग उक्त जमीन को कोनार विस्थापन के बाद डीवीसी से मिला जमीन बताते हैं।