बांसवाड़ा: छोटी सरवन कस्बे में बाइक पर जा रहे दो युवकों को दबंगों ने ईंट मारकर किया घायल, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
दानपुर थाना क्षेत्र स्थित छोटी सरवन कस्बे में बाइक लेकर जा रहे दो युवक को दबंगों ने ईंट मारकर घायल कर दिया, परिजनों ने बताया कि मदन पुत्र बहादुर और अविनाश पुत्र जीवा निवासी खोरा पाड़ा दोनों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।