पतना: पतना में 100 किसानों के बीच सरसों के बीज का वितरण किया गया
पतना प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित आत्मा कार्यालय में मंगलवार को तकरीबन 100 किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया। इस बाबत मौके पर मौजूद बीटीएम धर्मराज मंडल ने बताया कि उन्नत किस्म के 100 किसानों के बीच दोनों किलो का पैकेट सरसों बीज का निशुल्क वितरण किया गया है।